प्रदेश सरकार ने वाराणसी में हुई भगदड़ में 24 लोगों की मौत को गंभीरता से लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी भेजे गए प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा व डीजीपी सैय्यद जावीद अहमद ने एसपी सिटी सुधाकर यादव, एसटी ट्रैफिक कमल किशोर, सीओ सिटी कोतवाली राहुल मिश्रा, एसओ रामनगर अनिल कुमार सिंह के अलावा एसएचओ मुगलसराय विनोद यादव को निलंबित कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इतने बड़े आयोजन के लिए पहले से बंदोबस्त किए जाने चाहिए थे। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।