CM आवास पर मंत्री ने जड़ा MLC को थप्पड़!

Update: 2016-10-24 12:32 GMT

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी कुनबे में मची वर्चस्व की जंग अब कैमरे के सामने आ गई है. सुबह जहां एक तरफ मंच पर अखिलेश और शिवपाल के धक्कामुक्की की घटना कैमरे में कैद हो गई तो वहीं दूसरे तरफ खुद पार्टी के एसएलसी आशु मलिक ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें सीएम आवास में मंत्री पवन पांडेय ने चांटे मारे.

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने एक चैनल को बताया कि सीएम आवास पर मुझे चांटे मारे गए हैं. आशु मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री पवन पांडेय मुझे पीटा है.

Similar News