लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर कुछ बड़ा हो सकता है। चाहे वह शिवपाल और अन्य मंत्रियों की सरकार में वापसी हो अथवा सपा से निष्कासित पवन पांडे की सरकार से भी रूखसती।
वहीं मुलायम सिंह के अावास पर शिवपाल यादव समेत सभी मंत्रियों को बैठक के लिये बुलाया गया है।जहां मुलायम सिंह सबकी बैठक लेंगे।इस बीच मुख्यमंत्री एमएलसी, मंत्री और विधायकों की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक के बाद क्या एक्शन लिया जाता है वह इस बात को साफ करेगा कि कौन बड़ा है, सरकार या संगठन।