समाजवादी सरकार में सभी का सम्मान हुआ है आगे भी सपा को सम्मान देने का मौका दें

Update: 2016-10-27 06:52 GMT
लखनऊ-लोक भवन में CM अखिलेश यादव ने 71 विभूतियों को यश भारती से सम्मानित किया बोले सम्मान करने का काम नेताजी ने शरू किया,हरिवंश राय बच्चन को मुंबई में सम्मानित किया सपा सरकारों में विभूतियों का सम्मान हमेशा से होता रहा है ,तमाम क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश आगे चल रहा सबसे ज्यादा लैपटॉप सपा सरकार में बंटे,55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रहे सपा सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ,स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा हर क्षेत्र में काम किया , समाजवादी सरकार में सभी का सम्मान,आगे भी सपा को सम्मान देने का मौका दें

Similar News