केसी त्यागी के घर पर प्रशांत किशोर से मिले शिवपाल यादव, महागठबंधन के कयासों को मिली हवा

Update: 2016-10-28 11:30 GMT

समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही कलह के बीच सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात की खबर है। खबरों के मुताबिक, यह मुलाकात जनता दल युनाइटेड (जेडयू) के सीनियर नेता के सी त्यागी के घर पर बुधवार (26 अक्टूबर) को हुई थी। इस मुलाकात के बाद अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है कि 2016 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर सकती है। वहीं केसी त्यागी ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इस बात को 'बकवास' बताया। खबर के मुताबिक, त्यागी ने कहा, 'किशोर जी और मैं अच्छे दोस्त हैं। वह मेरे घर आते रहते हैं। शिवपाल का उसी वक्त पर आ जाना जब प्रशांत वहां पर थे यह बस संयोग है। दरअसल शिवपाल समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर 5 नवंबर को होने वाले समारोह का न्योता देने के लिए आए थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मीटिंग में चुनावी रणनीति को लेकर कोई बात नहीं हुई। हम बहुत छोटी पार्टी का हिस्सा हैं। फिर भी आप अपनी तरफ से कुछ भी सोचने को आजाद हैं।'

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया था। इसके जवाब में मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई और अखिलेश को सपोर्ट कर रहे रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। पार्टी में यह खींचतान बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर शुरू हुआ था। अखिलेश विलय के खिलाफ थे लेकिन चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवपाल विलय करवाना चाहते थे। अंत में मुलायम के कहने पर कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो भी गया था।

Similar News