सांबा, अर्निया, नौशेरा में पाक ने बरसाईं गोलियां, एक मौत, 6 जख्मी

Update: 2016-11-01 03:28 GMT

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए फिर से सांबा, अर्निया और नौशेरा में गोलियां बरसाईं हैं. पाकिस्तान की इस गोलीबारी से सांबा में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं. अर्निया में चार लोग जख्मी हुए हैं.

सांबा सेक्टर के रामगढ़ में अब भी फायरिंग जारी और इस फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो आम लोग घायल हो गए हैं. नौशेरा सेक्टर में सुबह 5.30 से 7 बजे के बीच फायरिंग हुई थी और अभी फायरिंग थमी हुई है.

 

अर्निया सेक्टर में भी फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में चार आम लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस फायरिंग में भारत की कई अग्रिम चौकियों और गांवों को बनाया जा रहा है निशाना. पाकिस्तान फायरिंग के साथ-साथ मोर्टार शेल भी दाग रहा है. बीएसफ पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Similar News