लखनऊ : तमाम तरह से कयास लगाए जा रहे थे और अधिकांश लोगों का मानना था कि शिवपाल सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस रथयात्रा से दूरी बना के रखेंगे। इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव की रथयात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में सन्देश देगी।
अखिलेश को मेरी तरफ से शुभकामनायें। उत्तर प्रदेश में नहीं बनने देंगे बीजेपी की सरकार, अखिलेश यादव की रथयात्रा को सफल बनाना है।अखिलेश यादव के काम को जन-जन एक पहुचायेंगे। 2017 में सपा की सरकार बनाना लक्ष्य है। नेताजी के संघर्ष से सपा का परचम लहरा रहा हैं।इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जोश में किसी भी कीमत पर अपने होश को काबू में रखें। वह जरा भी होश न खोएं। आज कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने ही अभद्रता की थी, इसी कारण शिवपाल सिंह यादव थोड़ा नाराज भी थे।