आज शिवपाल ने बुलाया समाजवादी युवा सम्मेलन ये शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है

Update: 2016-11-04 09:45 GMT
लखनऊ : शिवपाल यादव ने आज लखनऊ में समाजवादी युवा सम्मेलन बुलाया है। सम्मेलन लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस में शुरू हो चुका है। अखिलेश यादव की रथ यात्रा की घोषणा के बाद आनन फानन में बुलाए गए इस सम्मेलन को शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे।

सपा प्रवक्ता दीपक मिश्र ने बताया कि युवा सम्मेलन में आज भारी संख्या में युवा नेता शिवपाल यादव का समर्थन करने पहुंचे हैं। सम्मेलन में पार्टी के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आहवान किया गया था। गुरुवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी समाजवादी विकास रथयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया था और इस दौरान शिवपाल यादव ने भी मंच साझा करके विधानसभा चुनाव से पहले सपा में एकता का संदेश देने की कोशिश की।

Similar News