मंत्री को मिली लखनऊ मेट्रो की चाबी, ट्रॉयल का इंतजार

Update: 2016-11-07 04:14 GMT

एलएमआरसी ने मेट्रो का ट्रायल रन पहली दिसम्बर से करने की तैयारी पूरी कर ली है। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने पहली मेट्रो ट्रेन की चाबी भी प्रदेश सरकार के मंत्री यासिर शाह को सौंप दी है।

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में रोलिंग मेट्रो ट्रेन के निर्माण लक्ष्य को प्राप्त करना आसान नहीं था। रोलिंग स्टॉक और सिस्टम्स के निदेशक महेंद्र कुमार तथा अन्य शीर्ष अधिकारी कई बार चेन्नई के पास श्रीसिटी स्थित मेसर्स अल्सटोम प्लांट इसलिए गए ताकि मेट्रो का निर्माण पूर्व निर्धारित समय पर हो सके। कंपनी ठेका आवंटित होने के 65 सप्ताह के भीतर ही ट्रेन आ रही है जो कि एक रिकॉर्ड है।

Similar News