रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी करके 5 कॉलगर्ल सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों के पास से आपत्तिजनक चीजें और नकदी भी बरामद की है। आपको बता दें कि पुलिस ने इससे पहले भी अधिवक्ता के इस होटल में छापेमारी कर सेक्स के कारोबार में शामिल लोगों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।
क्या था पूरा मामला?
रामपुर के स्वार थानाक्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि होटल संधू में सेक्स का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 5 कॉलगर्ल सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।हिरासत में ली गई कॉलगर्ल्स ज्यादातर उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वहीं, हिरासत में लिए गए लोगों में संधू होटल का मैनेजर भी शामिल है।
पहले भी मिल चुकी थी शिकायत
बताया जा रहा है कि होटल के आस-पास के लोग पहले भी पुलिस से इस होटल के बारे में शिकायत कर चुके हैं। होटल संचालक और पुलिस की मिलीभगत से पुलिस ने कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि अप्रैल महीने में भी होटल से 2 कॉलगर्ल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।