दिल्ली : उपराज्यपाल नजीब जंग को लापता छात्र नजीब की बरामदगी कराने के लिए पत्र देते सांसद धर्मेन्द्र यादव,और राज्यसभा सांसद जावेद अली खान उनके साथ पीड़ित की माँ भी मौजूद हैं।
जेएनयू से लापता छात्र नजीब की बरामदगी को लेकर सांसद धर्मेन्द्र यादव और राज्यसभा सांसद जावेद अली खान आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले और उनसे लापता छात्र नजीब को शीघ्र बरामद कराने की बात कही। उन्होंने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र की माँ व प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न करना लोकतंत्र के विरुद्ध है।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले। उन्होंने जेएनयू परिसर से नजीब के लापता होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही नजीब की माँ और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के विरुद्ध है, उनके साथ सभी को सहानुभूति होनी चाहिए। उन्होंने लापता नजीब को शीघ्र बरामद कराने की भी बात कही। सांसद ने कहा कि वे पीड़ित परिवार और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के साथ हैं।
पत्रकारों से बात करते सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा की वोह इस मुद्दे पर श्री जावेद अली खान से लगातार संपर्क मैं बने हुए थे।
यहाँ बता दें कि सांसद धर्मेन्द्र यादव दिल्ली से बाहर थे, फिर भी वे लगातार नजीब को बरामद कराने के लिए अफसरों से बात कर रहे थे। उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर से भी फोन पर बात की थी। आज सांसद के साथ लापता छात्र नजीब की माँ और अन्य कई सपा नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहे।