8 नवंबर की मध्य रात्रि से 500 और हजार के नोटों का चलन बंद हो चुका है। ऐसे में भारत का हर आदमी इस बात को लेकर परेशान है कि उसके पांच सौ और 1000 के नोट कैसे और कहां बदले जाएंगे। आप यहां देखकर अपनी सुविधानुसार नोटों को बदलवा सकते हैं।
अगले 72 घंटे तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट यहां चलेंगे
पेट्रोल पंप, सरकारी कंपनियों के गैस स्टेशनों पर। सरकारी अस्पतालों में इलाज के भुगतान के लिए। आगे देखें...
रेलवे टिकट बुकिंग काउंटरों पर, सरकारी बसों के टिकट काउंटरों पर, एयरपोर्ट पर एयरलाइंस के टिकट काउंटरों पर।
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अधिकृत कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों में, राज्य सरकारों की ओर से अधिकृत मिल्क बूथ पर, श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में।
कैसे और कब तक बदले जाएंगे आपके नोट.
आप 1000 और 500 के नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने बैंकों या डाकघरों या उप डाकघर में जमा करा सकते हैं।
जो लोग किसी कारणवश 1000 और 500 के नोट 30 दिसंबर तक जमा कराने में असमर्थ रहते हैं वे अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि) दिखाते हुए इन नोटों को 31 मार्च 2017 तक जमा करा सकते हैं।
500 और 1000 के नोट बदलने की सीमा 4000 रुपये तक और समय सीमा 24 नवंबर तक ही। रहेगी।
प्रतिदिन आप बैंकों से 10 हजार रुपये तक जबकि प्रति सप्ताह 20 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। आने वाले दिनों में यह सीमा बढ़ाई जाएगी। 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे।
चेक, डिमांड ड्राफ्ट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिये लेनदेन की कोई सीमा नहीं रहेगी।