आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनोवा कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, पांच घायल
आगरा. एत्मादपुर के पास इनररिंग रोड शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर में टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ निवासी राजेश अपने मित्र विजय के साथ दिल्ली घूमने गए हुए थे।जब राजेश दिल्ली से लौटकर लखनऊ जा रहे थे तो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रहन कलां टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर इनोवा कार डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार आशा, दीक्षा और मासूम अरिजीत की मौत हो गई। वहीं राजेश, विजय, गुंजन घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।