सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी

Update: 2025-01-14 12:24 GMT

महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे लोग, आस्था के साथ करें स्नान - फहीम इरफान

बिलारी। नगर में शाहबाद रोड पर किफको और माय शू मार्ट के नेतृत्व में मकर संक्राति पर्व पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने पहुंचकर सर्वप्रथम खिचड़ी का सेवन किया और इसके बाद राहगीरों को खिचड़ी वितरण की। सपा विधायक ने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दिया, कहा कि शिक्षा की देश की तरक्की का रास्ता है। कहा कि यह देश मौहब्बत और अमन का पैगाम देता है और मुझे फक्र है कि मैं उस देश में रहता हूं जहां गंगा जमुनी तहजीब का गहबारा है। कहा कि महाकुंभ के इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और आस्था के साथ स्नान करें। कहा कि 12 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आस्था का पर्व महाकुंभ आता है, कहा कि किसी को महाकुंभ में जाने के लिए दिक्कत हो रही हो, तो मैं पूरी तरह से मदद के लिए तैयार हूं।

इस दौरान विश्वजीत सिंह उर्फ चीकू यादव, कवित चौधरी, गौरव चौधरी, अवनीश शर्मा, अमित कुमार सिंह, पदम सिंह आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा। वारिस पाशा बिलारी

Similar News