मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र में पथरहिया में एक ऑटो चालक को किराया मांगने पर एक युवती ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। ऑटो चालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्रिया पांडेय सहित दो आरोपितों पर मारपीट व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया।
लालगंज के बहुत बेलहरा गांव के रहने वाले विमलेश कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कटरा काेतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह ऑटो चलाता है। दस जनवरी को अपनी ऑटो क्षेत्र के गुलालपुर से पथरहिया लेकर आ रहा था। इसी बीच देहात कोतवाली के बरकछा से एक युवती व एक युवक ऑटो पर मिर्जापुर आने के लिए बैठे।
पथरहिया आने पर दोनों यात्रियों से 15 रुपये के हिसाब से 30 रुपये किराए मांगे। आरोपितों ने किराया नहीं दिया। कहा कि वह छात्र-छात्राएं है। किराया नहीं देते है। विरोध किया तो गाली देते हुए युवती पीटने लगी। युवती ने कहीं शिकायत करने पर उसे और पीटने की धमकी दी थी। इससे वह थाने में नहीं आ रहा था।
आरोप है कि इसी बीच युवती ने पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर तहरीर दी। उधर युवती ने अपना वीडियो प्रसारित करके बताया कि चालक ने उसके खिलाफ अभद्रता की थी। इसलिए उसकी पिटाई की थी।
इस मामले में कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने कहा कि ऑटो चालक की तहरीर पर युवती सहित दो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।