अयोध्या। केसरी नंदन विद्यालय तिहूरा माझा में प्रबंध कमेटी की वार्षिक मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यहां के प्रबंधक समाजसेवी सुरेश यादव रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि में अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास भाजपा नेता परमानंद मिश्रा स्कूल के व्यवस्थापक ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान केसरी नंदन विद्यालय के नए प्रबंधक सुरेश यादव ने बताया कि इस विद्यालय द्वारा बहुत से छात्र पठ लिखकर आज अधिकारी बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां शिक्षा का उद्देश्य विश्व कल्याण और राष्ट्र का निर्माण है। इस पिछड़े क्षेत्र में केसरी नंदन विद्यालय नया आयाम स्थापित कर रहा है। यहां पर बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाता है, ताकि उनका चारित्रिक और सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन पाटन उच्च तरीके से होता है। इसके साथ ही खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां पर होते हैं। यहां के बच्चे उच्च अंक प्राप्त कर जहां विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, वही अपने घर परिवार का भी नाम रोशन करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाता है, विद्यालय के विकास में प्रबंध कमेटी के सभी पदाधिकारी का विशेष योगदान रहता है, अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है। यहां पर बच्चों का शिक्षा के साथ ही विकास पर जोर दिया जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ें, प्रबंध कमेटी शिक्षा की गुणवत्ता व्यवस्था पर विशेष फोकस करें। इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का विशेष जनों का स्कूल के व्यवस्थापक ध्रुव कुमार ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर सभी का स्वागत सत्कार किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के परिवार अध्यापक शिक्षक प्रबंध कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किए।