चंदौली: प्रेमी की प्रताड़ना से आजिज होकर दो बच्चों की मां ने विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान, चंद दिन पूर्व हुआ था पति से तलाक...

Update: 2025-01-20 02:05 GMT

 

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली..

चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवसा गांव में एक विवाहिता ने प्रेमी की प्रताड़ना और धोखा से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि रेवसा गांव निवासी विनोद गोंड की पुत्री निशा गोंड ( 23 वर्ष) की शादी फरवरी 2020 में बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। जिनके दो बच्चे हैं। शादी से पूर्व निशा का अपने मायके में ही पड़ोसी युवक विकास से प्रेम - प्रसंग था। परिजनों की माने तो प्रेम - प्रसंग के मामले में प्रेमी युवक विकास जेल भी जा चुका था। गांव के संभ्रांत लोगों के मान मनौव्वल के बाद सुलह समझौता कराया गया और प्रेमी को जेल से छुड़ाया गया। वहीं निशा की शादी कर दी गई। लेकिन प्रेमी विकास जेल से छूटने के बाद प्रेमिका के ससुराल पहुंचकर उसे परेशान करने लगा। ससुराल पहुंचकर उसके द्वारा प्रेमिका निशा को ब्लैकमेल करते हुए प्रताड़ित किया जाता रहा। वहीं प्रेमी विकास साथ जीने मरने और प्रेम का हवाला देते हुए निशा को उसके पति से तलाक के लिए दबाव देने लगा। प्रेमी के बहकावे में आकर निशा ने अपने पति धर्मेंद्र से 17 जनवरी को तलाक ले ली। अगले दिन 18 जनवरी को निशा अपने मायके पहुंचकर प्रेमी विकास के घर पहुंच गई। पति से तलाक होने की बात बताते हुए निशा ने विकास से खुद को अपनाने की बात कही। लेकिन विकास और उसके परिजन इतना सुनते ही भड़क उठे और उसे भगाने लगे। निशा की जिद देख विकास और उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर और गाली गलौज देते हुए बाहर निकाल दिया। प्रेमी के कृत्य से आहत निशा ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। पेट्रोल पंप के किनारे बेसुध पड़ी निशा के बाबत जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन जांच पश्चात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कानूनी प्रक्रिया के दौरान शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Similar News