सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर श्री रामलला भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
बिलारी। नगर में सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वावधान में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम भव्य शोभा यात्रा नगर के प्राचीन गमा देवत मंदिर से विधि विधान पूजा अर्चना के बाद निकाली गई।
बुधवार को नगर के प्राचीन गमा देवत मंदिर से श्री राम लला शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम हर्षौउल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां, डीजे, बाजे, के साथ चल रही थी । जिसमें सबसे आगे इस्कॉन ग्रुप के भक्तगण हरे रामा हरे कृष्णा गुणगान करते हुए चल रहे थे।
श्री राम लाल शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि 31 कुंदरकी विधानसभा भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने पहुंच कर प्रभु श्री राम को प्रणाम कर आशीष ग्रहण किया इस दौरान सनातन धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान दुष्यंत चौहान पंडित रामनिवास शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का स्वागत सम्मान किया श्री राम भक्त शोभा यात्रा में मां काली का अखाड़ा बजरंगबली विशेष आकर्षण का केंद्र रहे शोभा यात्रा नगर के झंडा चौक ,रैली चौक, सरा्फा बाजार ,गांधी आश्रम ,नई सड़क ,गांधी मूर्ति चौराहा, होती हुई महाराणा प्रताप चौराहा होती हुई, मंदिर पौडा़ खेड़ा पर जाकर संपन्न हो गई
श्री राम लाल शोभा यात्रा का नगर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया इस दौरान शोभा यात्रा में पंकज चौहान अशोक कुमार श्रौत, अखिलेश पांडे ,अभिषेक पांडे, सुबोध गुप्ता ,दीपक यादव ,भाजपा नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, मनोज ठाकुर, छबिराज चावला, राजू गुप्ता एडवोकेट, आचार्य ओम शास्त्री सभासद निहाल सिंह अमित गुप्ता इत्यादि सैकड़ो की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे...... वारिस पाशा