गणतंत्र दिवस एवं महाकुंभ के मद्देनजर महकमा अलर्ट: आरपीएफ जवानों ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान, यात्रियों के सामान तक की हुई रैंडम चेकिंग....

Update: 2025-01-25 11:52 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां गणतंत्र दिवस एवं महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ जवानों द्वारा डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ जवानों द्वारा संदिग्ध वस्तुओं से लेकर हर एंगल से चेकिंग अभियान चलाकर जांच की गई।

बता दें कि महाकुंभ प्रयागराज के कारण ट्रेनों में उमड़ती भारी भीड़ और गणतंत्र दिवस के अवसर अवांछनीय गतिविधियों पर नकेल कसने को महकमा अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में शनिवार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल, परिसर, यात्री कक्ष से लेकर सभी सघन एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के समानों की भी रैंडम चेकिंग की गई।

Similar News