हंडियाकोल आश्रम में आयोजित किया गया निःशुल्क ऑपरेशन शिविर

Update: 2025-01-25 12:01 GMT

मेराज अहमद

हंडियाकोल आश्रम में निःशुल्क ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है, यह बहुत ही प्रशंसनीय और समाजोपयोगी पहल है। ऐसे शिविर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में मददगार साबित होते हैं, विशेषकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।

बाराबंकी 25 जनवरी सेवा समर्पण सद्भावना की साकार तस्वीर है हंडियाकोल आश्रम में आयोजित निःशुल्क ऑपरेशन शिविर। उक्त बात समाजवादी पार्टी युवा नेता अविरल सिंह ने श्री राम वन कुटीर "हंडिया कोल" स्थित स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय मे आयोजित निःशुल्क ऑपरेशन शिविर में पहुंचकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर स्टाफ एवं सेवादारों से मुलाकात कर उनके द्वारा की जा रही मरीजों की सेवा की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कही।

इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वक कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के जेष्ठ पुत्र अविरल सिंह ने हंडियाकोल आश्रम शिविर में पहुंच कर इलाज कराने आए भर्ती रोगियों से मुलाकात कर कुशल छेम लेते हुए निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा में लगे नर्स एवं सेवादारों का उत्साह वर्धन किया।

Similar News