आर्मी और पुंछ पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा, पूछताछ जारी; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Update: 2025-01-26 03:20 GMT

पुंछ: पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के एक व्यक्ति को भारतीय सेना और पुंछ पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्ध का नाम मोहम्मद यासिर (उम्र - लगभग 30 वर्ष) बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह टेट्रिनोट (PoJK) का रहने वाला है। भारतीय सेना और पुंछ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शनिवार रात लगभग 23:50 बजे सल्होत्री गांव में इसे पकड़ा है। इस संदिग्ध को पकड़ने में सल्होत्री के सतर्क ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

संयुक्त रूप से की जाएगी पूछताछ

पकड़े गए संदिग्ध को पहले झल्लास आर्मी कैंप ले जाया गया। हालांकि बाद में पुंछ पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि पाकिस्तान से इस मामले पर एक हॉट लाइन मैसेज भी प्राप्त हुआ है। संदिग्ध व्यक्ति जम्मू-कश्मीर पुलिस के कब्जे में है। हालांकि इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम उससे संयुक्त रूप से पूछताछ करेगी। इस संयुक्त पूछताछ के नतीजे के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ देश के कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

आतंकियों ने की फायरिंग

बता दें कि इससे पहले कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात के बाद सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इसके बाद से फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भटोडी पंचायत में एक अस्थायी सैन्य शिविर की चौकी पर तैनात जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां महसूस की, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और दोनों तरफ से बीच करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की संख्या तीन मानी जा रही है जो पास के जंगल की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू कर दिया है। 

Similar News