महाकुंभ पहुंचने से पहले कौशांबी में पलटी बस, शिमला से प्रयागराज आ रहे थे श्रद्धालु

Update: 2025-01-27 15:01 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार देर शाम साढ़े छह बजे एक सड़क हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी एक बस नेशनल हाईवे पर कनवार मोड़ के पास पलट गई।

जानकारी के मुताबिक, बस हिमाचल प्रदेश के शिमला से प्रयागराज आ रही थी। बस में सभी यात्री महाकुंभ के श्रद्धालु बताए गए हैं, जो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के रहने वाले हैं।

हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। हालांकि, बस में सवार कुल 30 यात्रियों में अधिकतर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिराथू सीएचसी में पहुंचाया गया है। इनमें से तीन लोगों को तुलसी, बाबूराम और बबलू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य में जुट गई। मौके पर एसपी कौशांबी भी पहुंच चुके हैं।

वहीं, सीएचसी में एडीएम और एसडीएम पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। बताया गया कि बस शिमला से रविवार शाम को प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। 

Similar News