इकलौते बेटे ने पिता से मांगे रुपये, मना करने पर लाठी से पीट-पीट कर ले ली जान
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बैंक से रुपये निकाल कर देने से मना करने पर नाराज इकलौते पुत्र ने पिता को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। बेटे पर ऐसा हैवान सवार था कि वह घर के दरवाजे पर तब तक लाठी से पीटता रहा, जब तक पिता की मौत नहीं हो गई। इस दौरान मां बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसने एक न सूनी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
हत्या के बाद पिता के शव के पास ही बैठा रहा। लगभग दस मिनट बाद जब पुलिस पहुंची तो उसको हिरासत में ली। उसके चेहरे पर डर या पछतावा कोई भाव नहीं दिखा। कसया थाने के विशुनपुरा (बुद्ध नगरी वार्ड) में सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई यह जघन्य घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई तो लोग कलियुगी पुत्र को कोसते दिखे।