रामभक्तों पर्यटकों के लिए अयोध्या में अयोध्याधाम कैफे का हुआ भव्य उद्घाटन: परमहंस आचार्य
अयोध्या। रामभक्त, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या धाम में अयोध्याधाम कैफे का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन रामघाट क्षेत्र के विवेक सृष्टि के बगल जगतगुरु परमहंस आचार्य ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत इसके प्रोपराइटर अमन यादव और ललन यादव ने मुख्य अतिथि जगतगुरु परम हंस आचार्य का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त श्रद्धालु पर्यटक आ रहे हैं। उनके लिए लंच डिनर तथा ब्रेकफास्ट की व्यवस्था अयोध्या धाम कैफे में रहेगी। उचित मूल्य में अच्छी व्यवस्था खाने की मिलेगी। अयोध्या धाम कैफे के प्रोपराइटर अमन यादव उनके पिता ललन यादव को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यापित किया कि उनके द्वारा यहां पर लोगों को अच्छी व्यवस्थाएं खाने की मिलेगी। इस मौके पर अयोध्या धाम कैफे के प्रोपराइटर अमन यादव ने बताया कि सभी राम भक्तों श्रद्धालुओं और पर्यटकों स्थानीय नागरिकों के लिए अयोध्या धाम कैफे में उच्च क्वालिटी की बढ़िया व्यवस्था खाने की मिलेगी। उन्होंने बताया कि ब्रेकफास्ट लंच डिनर हर प्रकार की व्यवस्था उचित मूल्य पर यहां मिलेगी। इस मौके पर आए अतिथियों विशेषजनों नागरिकों पत्रकारों साधु संतों का अयोध्या धाम कैफे के प्रोपराइटर अमन यादव और उनके पिता लल्लन यादव ने माला पहनाकर सभी का स्वागत कर सभी के प्रति आभार व्यापित किया।
इस मौके पर सियाराम यादव, प्रधान जगदीश यादव, पत्रकार वासुदेव यादव, राकेश तिवारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।