शामली : महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के फोटो एडिट कर वायरल किए, अभद्र टिप्पणी की; हिरासत में

Update: 2025-02-08 01:14 GMT

सोशल मीडिया पर महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के फोटो एडिट कर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में साइबर क्राइम थाने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

महाकुंभ में स्नान करने वाली दो महिलाओं के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर पोस्ट कर दिए थे। इस पर आरोपी ने अभद्र टिप्पणी की थी। बृहस्पतिवार को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आपत्तिजनक फोटो के पोस्ट करने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। एसपी रामसेवक गौतम ने इस मामले की जांच साइबर सेल को भेजी थी।

एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी रविंद्र निवासी गांव ताना को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Similar News