रूस के पर्यटकों ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक, दशाश्वमेध घाट पर चलाया गया अभियान

Update: 2025-01-30 10:08 GMT

वाराणसी : नमामि गंगे के स्वच्छता अभियान से जुड़कर रूसी पर्यटकों ने स्वच्छता की अलख जगाई। गुरुवार को नमामि गंगे द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रुस से पधारे विदेशी पर्यटकों ने भागीदारी की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां उठाई।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में विदेशी पर्यटकों ने 'हम नहीं रुकेंगे- हम स्वच्छ करेंगे, हर हर महादेव, हर हर गंगे, नमामि गंगे के उद्घोष से वातावरण को स्वच्छ और भक्तिमय बना दिया।

इस दौरान घाट पर स्वच्छता की गूंज रही। वहीं सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि सभ्यता और संस्कृति की पोषक गंगा की रक्षा का सबसे सशक्त जरिया जनजागरण है। लिहाजा गंगा के साथ संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण जरूरी है। 

Similar News