तहसील समाधान दिवस में एसडीएम तमकुही राज ने सुनी फरियादियों की फरियाद, मौके पर चार का निस्तारण

Update: 2025-02-02 12:43 GMT


तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में शनिवार को संपन्न हुआ। समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को एसडीम ऋषभ देवराज पुंडीर की अध्यक्षता में सुनी गई। जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए अधिकारी गण तत्पर पर रहे। शासन की मनसा के अनुरूप जनता की जन समस्याओं का निस्तारण का समाधान त्वरित हो इसके लिए अधिकारी समाधान करने का उसी दिन प्रयास किया परंतु समाधान दिवस में 36 फरियादियों ने अपनी शिकायती पत्र लेकर समाधान के लिए उपस्थित हुए जिसमें चार मामले का त्वरित निस्तारण किया गया।

पुलिस विभाग 15 विकास विभाग 2 तथा राजस्व के 16 अन्य विभाग के तीन मामले आए जिसमें 32 मामलों की निस्तारण हेतू संबंधित विभाग को अग्रेषित किया गया। साथही समाधान दिवस में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी। उपजिलाधिकारी ऋषभ देवराज पुंडीर ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित करता है बल्कि शासन की पारदर्शिता और जवाब दे ही को भी दर्शाता है यह दिवस जनता और प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग का एक सशक्त माध्यम है शासन की इस पहल से स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान की उम्मीद बड़ी है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऋषभदेव राज पुंडीर तहसीलदार चंदन शर्मा नायब तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा तहसील के सभी प्रमुख अधिकारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Similar News