समाजवादी पार्टी ने यूपी के कोने-कोने में शुरू की पीडीए पंचायत: भगवंतनगर में पीडीए पंचायत का आयोजन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र 166 भगवंतनगर में अंकित सिंह परिहार के द्वारा प्रति दिन निरंतर गांव -गांव में पीडीए पंचायतों के माध्यम से जन संवाद का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के गांव खरौली में पवित्र देवकली माता के मंदिर प्रांगण में पीडीए महापंचायत का आयोजन किया गया। आज की पीडीए महापंचायात में विशेष रूप से पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने सर्वसमाज के सम्मान और विकास के लिए अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में चलाई गई विकास योजनाओं से समाज के हर वर्ग को फ़ायदा पहुंचा था, आज भाजपा सरकार में विकास के सभी कार्यों को ठप करके केवल लूट खसोट करने का काम किया जा रहा है।
अंकित सिंह परिहार ने कहा की संविधान का सम्मान करना और संविधान की रक्षा करना हर समाजवादी साथी का प्राथमिक कर्तव्य है। अखिलेश यादव के सिपाही हर हाल में संविधान की रक्षा एवं समाज के दबे कुचले कमजोर वर्ग के विकास और मान सम्मान के लिए कृत संकल्पित हैं।
कार्यक्रम का सफल संयोजन युवा समाजवादी श्री सुनील कुमार के द्वारा किया गया। श्री सुनील कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश पासवान ने की और सफल संचालन श्री इंद्र सेन के द्वारा किया गया।
प्रमुख रूप से रूप नारायण पटेल, रोशन लाल, विजय यादव,श्री नारायण पाल, बिंदा प्रसाद लोधी, उमा शंकर यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, हाजी सैय्यद इरफान, शिव शंकर वर्मा, छोटे लाल भारती, शत्रुघ्न यादव, सूरज राजपूत लोधी, सत्येंद्र यादव, संतराम यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।