कलवारी क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

Update: 2025-02-03 02:34 GMT


आशुतोष शुक्ल बस्ती

कलवारी क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

कलवारी बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगऊपुर गांव के दक्षिण पुलिया के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह गांव के लोगों ने पुलिया के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति के शव को देखा। आसपास के लोगों ने व्यक्ति की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के गंगऊपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्याम लाल राजभर के रूप में किया। शव मिलने की सूचना किसी ने कलवारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि श्याम लाल नसे का आदी था। वह कल ही घर से निकला था और रात में घर वापस न आने पर काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सुबह श्याम लाल का शव गांव के दक्षिण पुलिया के पास मिला है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Similar News