नो हेलमेट नो फ्यूल की उड़ रही धज्जियां: पेट्रोल पंप पर बैनर के साथ रख दिए हेलमेट, आइए पहनकर लीजिए तेल

Update: 2025-02-03 12:03 GMT

कचहरी के पास वरुणा पुल किनारे पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का बैनर तो लगा है साथ ही एक हेलमेट भी रखा हुआ है, जिनके पास हेलमेट नहीं है, वह हेलमेट लगाकर पंप से ईंधन लेते हैं और फिर वहीं हेलमेट रखकर निकल जा रहे हैं। पंप कर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो बताया कि हेलमेट मालिक ने रखवाया है।

केस दो

नरिया से सुंदरपुर नेवादा सड़क के दोनों छोर पर स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर आसानी से बिना हेलमेट के तेल दोपहिया वाहन सवार ले रहे हैं। दोपहर में एक वाइक सवार ने मजाकिया लहजे में कैलाशपुरी मोड़ स्थित पंप के कर्मियों से पूछा कि का हो, तू लोग नियम फॉलो ना करत हउआ... तभी एक पंप कर्मी ने कहा कि का करी, जेकरे पास ना हौव, उनसे मार करीं... अइसही तेल दियाई।


 

ये दो केस महज एक बानगी भर है। नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम 26 जनवरी से लागू है लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। रविवार को अमर उजाला पड़ताल में ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन सवारों को पेट्रोल दिया गया। कहीं कोई रोक टोक पंप कर्मियों की ओर से नहीं की गई। तेल कंपनियों और परिवहन विभाग की चुप्पी से नियम-कायदे सब धुआं-धुआं है।

शहर से लेकर देहात तक के पंप डीलरों के अनुसार कुछ दिन तक सख्ती की गई लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया। बिना हेलमेट के पंप पर पहुंच जाते हैं और जबरन तेल लेने का दबाव बनाते हैं। नोकझोंक से बचने के लिए पंप कर्मी भी तेल दे देते हैं। फिर भी अधिकतर पंपों पर इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

कार्रवाई शून्य

नियम को लागू हुए आठ दिन हो गए लेकिन एक भी पंप पर बिना हेलमेट तेल नहीं देने की कवायद नहीं शुरू हुई। परिवहन की अनदेखी से वाराणसी में नियम का पालन नहीं हो रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि नियम का पालन कराएं। जिन पंपों पर नियम का पालन नहीं हो रहा है तो उनके सीसी कैमरे भी खंगाले जाएंगे। दोपहिया वाहन सवारों से भी अपील है कि जान की सुरक्षा करने वाले हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। अन्यथा वाहनों का चालान किया जाएगा। -श्याम लाल, एआरटीओ प्रवर्तन

जनपद के 150 पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के वैनर, पोस्टर, होर्डिंग भी लगाए गए हैं। पंपों पर नियम का पालन कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर दोपहिया वाहन सवार विवाद कर ले रहे हैं। विवाद से बचा जा रहा है। -मनीषा जैन, प्रवक्ता, वाराणसी पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन

Similar News