हनुमान मंदिर में खोदाई के दौरान मिला राम दरबार, पीतल के बक्से में रखी थीं मूर्तियां, लोगों में कौतूहल
लखीमपुर खीरी के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर के पास खाटू श्याम व लाल लंगोटी हनुमान मंदिर में खोदाई के दौरान पीतल का छोटा बक्सा मिला। इसमें पीतल के राम दरबार, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों के साथ ही सिक्के मिले हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उमड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दिया है।
मूर्तियों के साथ रखे थे नौ सिक्के
जानकारी के मुताबिक सोमवार को मंदिर परिसर में जब कमेटी द्वारा सिंदूरी वाले हनुमान जी व खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए परिसर में ही खोदाई कराई जा रही थी। खोदाई के दौरान जमीन में बक्सा दबा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। बक्से को खोलकर देखा गया तो लोग हैरान रह गए। इसमें राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा की मूर्ति मिलने के साथ ही त्रिशूल, बालाजी की चांदी की मूर्ति, पांच गदा, पांच सालिगराम, 1920 व 1940 के प्राचीन नौ सिक्के समेत अन्य सामान रखा था।
इसकी खबर फैलते ही मूर्तियां देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जमीन से मिले पुराने सिक्के व मूर्तियों को पुजारी की निगरानी में मंदिर में ही रखवा दिया है। मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मूर्तियां व सिक्के काफी पुराने लग रहे हैं। इसको लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है।