वन विभाग कप्तानगंज द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस और बर्ड फेस्टिबल का किया गया आयोजन

Update: 2025-02-04 01:32 GMT


आशुतोष शुक्ल

बस्ती

वन विभाग कप्तानगंज द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस और बर्ड फेस्टिबल का किया गया आयोजन

- नगर पंचायत नगर क्षेत्र में स्थित चन्दोताल पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस और बर्ड फेस्टिबल कार्यक्रम

- स्कूल के बच्चों एवं क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों को चन्दो ताल पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक - राजू प्रसाद वन क्षेत्राधिकारी

- पर्यावरण संरक्षण में ही मानव जीवन है सुरक्षित - सुनील गौंड वन सुरक्षा प्रभारी

सामाजिक वानिकी वन प्रभाग कप्तानगंज ने 02 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस एवं बर्ड फेस्टिबल के अवसर पर डीएफओं के निर्देश पर नगर पंचायत नगर क्षेत्र में स्थित चन्दो ताल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों को भूमि में नमी एवं पक्षियों से सम्बंधित जानकारी दी गई । वन क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि कप्तानगंज रेंज में विशालकाय चन्दो ताल है जो जल निकास परिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होता है चन्दो ताल बहुत से जलीय जीव निवास स्थान है यहां अनेक प्रकार के पशु - पक्षी भी निवास करते हैं । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि चन्दो ताल के समीप कम्पोस्ट खाद एवं जैविक खाद का उपयोग करें और रसायनिक कीटनाशकों से बचें क्योंकि ये न तो जलाशयों को प्रदूषित करते हैं बल्कि इन जल स्रोतों में रहने वाले जीव जंतुओं और पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं । पेड़ पौधों के लाभों के बारे में जानकारी दी गई एवं पक्षियों के बचाओ हेतु लोगों को जागरूक किया गया । बच्चों ने चन्दो ताल का भ्रमण किया और अनेक प्रकार जीव जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया । वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजू प्रसाद ने बताया कि सामाजिक वानिकी वन विभाग कप्तानगंज द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस एवं बर्ड फेरिस्टबल मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे सामान्य भविष्य के लिए आर्द्र भूमि की रक्षा करना है । कार्यक्रम के समय वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज राजू प्रसाद , वन सुरक्षा प्रभारी सुनील गौड़ , उप वन क्षेत्राधिकारी कप्तानगंज , वन दरोगा राम मूरत यादव , वन दरोगा अभिषेक यादव , वन दरोगा रामदयाल यादव , वन रक्षक वंदना तिवारी , रविन्दर सिंह ,करिया सिंह , संजय कुमार समेत अन्य स्टाफ एवं स्कूल के बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे

Similar News