नृत्य नाट्य संगीत समारोह के संग होंगे बहुरंगी आयोजन
लखनऊ, 28 फरवरी। रवीन्द्रालय चारबाग लान में कल पहली मार्च से लखनऊ पुस्तक मेला प्रारम्भ हो जायेगा। बाल साहित्य थीम पर आधारित मेले का उद्घाटन दोपहर साढ़े 12 बजे होगा। नौ मार्च तक रोज़ सुबह 11 से रात नौ बजे तक मुफ़्त प्रवेश वाले किताबों के इस मेले में लोकआंगन और ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन एक से पांच मार्च तक नृत्य नाट्य संगीत समारोह भी आयोजित करा रहा है।
मेले के सांस्कृतिक मंच पर पहली से पांच मार्च तक शाम सात बजे से होने वाले नृत्य संगीत समारोह में पहली शाम रतन सिस्टर्स ईशा-मीशा नृत्य संरचना ‘मेरे रघुवर’ का प्रदर्शन करेंगी। तीसरी शाम अपराजिता संस्था के कलाकार नृत्य व संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे। चार मार्च को शाम नाट्यशाला फाउण्डेशन व ओमश्री गणपति सामाजिक संस्था के कलाकार राजकुमार अनिल का लिखा हास्य नाटक ‘सब गोलमाल है’ मंच पर खेलेंगे। पांच मार्च लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से फाग की लोक चौपाल जमेगी।
मेट्रो रेल कार्पारेशन के सहयोग से हो रहे लगभग अस्सी स्टालों वाले इस मेले में भारतीय कला प्रकाशन दिल्ली, दिव्यांश पब्लिकेशंस लखनऊ, पद्म बुक कंपनी दिल्ली, रितेश बुक एजेंसी नई दिल्ली, बीइंग बुकिश लखनऊ, याशिका एंटरप्राइज दिल्ली, एंजेल बुक हाउस रायपुर, यूनिवर्सल बुक स्टोर दिल्ली, नवपल्लव बुक, बहुजन साहित्य केंद्र, त्रिदेव बुक्स कलेक्शंस नई दिल्ली, देव बुक कलेक्शन, दिल्ली, एजुकेशनल एंड साइंटिफिक एड्स, सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन नई दिल्ली, शुभी पब्लिकेशंस गुरुग्राम, हिन्द युग्म गौतमबुद्ध नगर, जैको पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली, चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट नई दिल्ली, प्रकाशन विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा, रामकृष्ण मठ, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया रांची, श्रीकबीर ज्ञान प्रकाशन केंद्र गिरिडीह, विलायत पब्लिकेशंस दिल्ली, आदित्रि बुक सेंटर दिल्ली, एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम्स, एच जूट बैग कोलकता, कन्नौज हेरिटेज, एस्केलरा टेक्नोलॉजी के स्टाल होंगे।