भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

Update: 2025-03-04 14:35 GMT


बलदेव – (तुलसीराम)कस्बा में फाग महोत्सव के शुभावसर पर कस्बा क्षीर सागर स्थित श्री नाथ जी की हवेली में सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन मंगवार से किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा धूमधाम से निकली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ परीक्षित प्रकेश अग्रवाल व सुनीता कुमार द्वारा विधिवत रूप से कलश की पूजा अर्चना कर किया। कलश यात्रा श्री नाथ जी की हवेली से शुरुवात होती हुई पश्चिमी स्कूल शिवरतन बाजार, मोती बाजार, स्टेट बैंक, पुराना डाक खाना आदि मुख्य मार्गो से होती हुई भागवत स्थल पर जाकर समापन हुई । कलश यात्रा में 101 कलश महिलाए अपने सिर पर कलश लेकर दाऊजी महाराज व रेवती मैया भागवत भगवान की जयघोष देती हुई चल रही थी। कलश यात्रा का नगरवासियों द्वारा पग पग पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। व्यासपीठ का पूजन परीक्षित ने किया। व्यासपीठ से आचार्य कन्हैया लाल शर्मा ने प्रथम दिन प्रवचन किए। कलश यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष डा मुरारीलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सुदीप बंसल, विकास अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी, राजीव उपाध्याय, अभिनाश गूंधेनियाँ, पवन गोयल, सुनील गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।

Similar News