अयोध्या रामकथा पार्क में 22 मार्च को महा मेला का होगा भव्य आयोजन : साई कालीराम
अयोध्या। अयोध्या के रामकथा पार्क में 22 मार्च को लगभग पांच हजार श्रदालुओ जमावणा होगा। यह बाते उल्लासनगर से आए साई वसणशाह दरबार के पीठाधीश्वर साई कालीराम ने अयोध्या मे कही। वे राम कथा पार्क मे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 21 व 22 मार्च को होगा सरयू आरती से शुभारम्भ होगा। मुख्य कार्यक्रम एक शाम वसण शाह के नाम होगा। अयोध्या में महा मेला होगा। जिसमे उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य शहरो के श्रदालु शिरकत करेंगे व अन्य संतो का भी आगमन होगा।
इस मौके पर श्री साई ने पार्क का निरीक्षण किया। प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी जी ने बताया कि साई के साथ स्थानीय पदाधिकारियो के साथ लखनऊ,गोडा,गोरखपुर, बनारस के लोग मौजूद थे। प्रवक्ता श्री ओमी ने बताया कि साई को ओमप्रकाश अंदानी, दिलीप बजाज,राजेश माखेजा, कैलाश साधवानी,राजकुमार रामानी, राजा हेमनानी,बलदेव आडवाणी, पुरुषोत्तम दासवानी, रजत रामानी, सुनील माखेजा, प्रभुदास अंदानी, हरीश वलेशाह अयोध्या मे होने वाले कार्यक्रम से अगवत कराया।