बलिया, आजमगढ़ सहित कई जिलों में ATS का छापा, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी से जुड़े संदिग्धों की तलाश
कुछ संदिग्ध लोग सेना और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) को भेज रहे हैं. खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
बलियाः उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों के ठिकानों पर यूपी एटीएस की इस वक्त छापेमारी चल रही है. एटीएस की टीम ने बलिया से कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है. यूपी एटीएस लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (PIO)के संपर्क में रहने वालों की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल के कई युवक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे. सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. तीनों युवको को बलिया जिले के अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में लिए गए तीनों युवक के पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल एड्रेस मिले हैं, जिसकी जांच यूपी एटीएस के द्वारा की जा रही है. बलिया जिले के सुखपुरा थाना और अन्य थानों में छापेमारी हुई है. आजमगढ़ मंडल के कई जिलों में यूपी एटीएस की अभी भी छापेमारी चल रही है. बता दें कि आजमगढ़, मऊ और बलिया में यूपी एटीएस की कई ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है. देर रात आज़मगढ़ में छापेमारी के बाद यूपी एटीएस की टीम बलिया रवाना हुई थी. आजमगढ़, बलिया से कई संदिग्धों से यूपी एटीएस कर रही पूछताछ.
बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद से एक हैंडलर को खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया, जो अयोध्या का रहने वाला था. अब्दुल रहमान अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश का हिस्सा था. वह फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने गया था और फिर उसे अयोध्या वापस आना था. हालांकि इस बीच गुजरात एटीएस की टीम ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने कई बड़े खुलासे किए. उसने बताया कि राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमले की प्लानिंग तैयार की गई थी.