अयोध्या। भाजपा नेताओं तथा प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमें में जबरन बन्द किये गये टिकटी ग्राम सभा के प्रधान आशीष यादव और श्री त्रिलोकी यादव को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा जमानत मिलने और रिहाई पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अयोध्या श्री अवधेश प्रसाद जी ने कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में अमानीगंज ब्लाक के टिकटी ग्राम सभा में हो रहे फर्जी मतदान को रोकने तथा लोकतंत्र बचाने के लिये बूथ लूटने आये भाजपा नेताओं और गुण्डों का विरोध करके बाबा साहब डॉ0 भीमराम अम्बेडकर जी के द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों की रक्षा तथा लोकतंत्र को बचाने के लिये जेल गये।
जबकि वरिष्ठता नेता रितेश यादव ने कहा कि श्री आशीष यादव और श्री त्रिलोकी यादव की रिहाई लोकतंत्र की जीत है और जब इतिहास लिखा जायेगा तब लोकतंत्र की रक्षा के लिये संविधान की रक्षा के लिये अपने प्राणों की प्रवाह न करते हुए लोकतंत्र पर डाका डालने वाले भाजपा के नेताओं, गुण्डों तथा प्रशासन से लोहा लेने के लिये स्वर्णिम अक्षरों से नाम लिखा जायेगा और उन्होंने कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा और विश्वास है।
श्री आशीष यादव और श्री त्रिलोकी यादव का सपा नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ माला पहनाकर श्री अवधेश प्रसाद जी ने स्वागत किया।रितेश कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उ0प्र0 ने कहा कि आज देश और प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। चारो ओर घोर अंधकार छाया हुआ है। अशान्ति को मिटाने के लिये धुंधुली दिशाओं को प्रकाशमान करने के लिये एक नई क्रान्ति की जरूरत है। आज देश और प्रदेश को युवाओं के शौर्य और स्वाभिमान की आवश्यकता है। जिस प्रकार लाखों सियार मिलकर शेर का विकल्प नहीं हो सकते ठीक उसी प्रकार भाजपा सरकार हम पर फर्जी मुकदमें लगाकर हमें लोकतंत्र की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती।
श्री आशीष यादव और श्री त्रिलोकी यादव की रिहाई पर सपा सांसद श्री अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर के लोकप्रिय प्रत्याशी अजीत प्रसाद, श्री महेन्द्र प्रताप यादव जिला पंचायत सदस्य, रितेश कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उ0प्र0, श्री रामलखन यादव पूर्व बीएसए अध्यक्ष स्वाभिमान संस्थान, श्री शंकर यादव, श्री राम शंकर यादव पूर्व लेखाधिकारी, श्री सुरेश यादव आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया और न्याय पालिका का आभार प्रकट किया।