मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, तीन की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है। साथ ही रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) के पाथाखेड़ा में हुआ। बताया जा रहा है कि खदान की 10 मीटर की छत गिर गई है। मौके पर कलेक्टर नरेंद्र रघुवंशी, एसपी निश्चल झरिया मौजूद है।बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।