बीएचयू के प्री होली सेलिब्रेशन में तीन बार झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, पांच छात्र घायल
बीएचयू में प्री होली सेलिब्रेशन पर तीन बार बवाल हुए। कला संकाय में आपसी वर्चस्व को लेकर उठे विवाद ने बिड़ला हॉस्टल तक पहुंचते-पहुंचते मारपीट का शक्ल ले लिया। अबीर-गुलाल के साथ ही छात्रों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर भी फेंके। इसमें 5 छात्र घायल हो गए। एक छात्र के सिर से खून भी बहा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस के जवानों ने मामले को शांत कराया और घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। इस बीच कुछ घायलों के गार्जियन भी रोते हुए कैंपस पहुंच गए।
पहला बवाल कला संकाय में बीए दूसरे वर्ष के छात्रों के बीच हुआ। दूसरा, बिड़ला अ हॉस्टल में और तीसरी झड़प हॉस्टल के बाहर पास सड़क पर हुई। इससे कला संकाय से लेकर बिड़ला अ हॉस्टल तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
शनिवार को कला संकाय में 500 छात्र और छात्राएं प्री होली के सेलिब्रेशन में डीजे पर नाच रहीं थीं। तभी कुछ छात्रों के बीच तुम मुझे नहीं जानते और मैं नहीं जानता करते हुए कहासुनी शुरू हुई और बवाल हो गया। तेज साउंड के बीच छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके। हॉस्टल में आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। हॉस्टल कोर्टयार्ड अबीर-गुलाल से पट गया था।
बहरहाल, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षागार्ड और पुलिस फोर्स मामले को शांत कराकर बाहर निकले तो कुछ देर के बाद फिर लड़के हॉस्टल के बाहर निकल आए और वहां भी आपसी विवाद हुआ। इसके बाद बिड़ला अ हॉस्टल के बाहर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया।