सीतापुर में मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे अजय राय, बोले- '...तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस'
सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की शनिवार को हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। रविवार की सुबह 8:30 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय महोली के विकास नगर पत्रकार के आवास पहुंचे।
कांग्रेस नेता ने कहा, बहादुर पत्रकार साथी ने भ्रष्टाचार को उजागर किया है। धान खरीद और जमीन खरीद में स्टांप चोरी को उजागर किया था, इसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी, अपराधी तत्व का गठजोड़ है। अगर हत्यारे दो दिन में पकड़े नहीं जाते तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
एसडीएम महोली शशिबिंद द्विवेदी से पीड़ित पत्रकार के परिवारजन ने दो करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएम और एसपी के आने पर ही करेंगे अंतिम संस्कार।