अमौलीधाम मन्दिर का संतों द्वारा कंठी चद्दर देकर श्री महंत बनाए गए अजीतदास महराज

Update: 2025-03-11 01:45 GMT

 वासुदेव यादव

अयाेध्या। श्री रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ श्री हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी के श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज के शिष्य बाबा अजीतदास को अमौलीपुरधाम जिला बस्ती के रामजानकी हनुमान मंदिर की महंताई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम के वयोवृद्ध महंत जिनकी उम्र लगभग 97 वर्ष की है। आज रामानन्दी परम्परा के अनुसाई महंत गुलाबदास जी महाराज ने मंदिर की राग भोग उत्सव समैया व मंदिर की देखरेख सम्पूर्ण दायित्व बाबा अजीत दास को सौप दिया।

राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम में बकायदा महंताई समारोह का आयोजन रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें रामनगरी अयोध्या के सभी संत महंत व विशिष्ट जनों समेत अमौलीपुर धाम के गणमान्य व राम जानकी हनुमान मंदिर के शिष्य परिकरों ने कंठी चद्दर देके महंत अजीत दास को राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम की गद्दी पर बैठाया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कैसरगंज के लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने भी महंत अजीत दास को तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया।

सोमवार को एक महंताई समाराेह के दरम्यान अयाेध्यानगरी के संत-महंताें ने साधुशाही परंपरानुसार उन्हें कंठी, चद्दर, तिलक देकर महंती की मान्यता की। साथ ही साथ महज्जरनामा पर हस्ताक्षर भी किया। बाबा अजीत दास के सेवा भाव व ईश्वर के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए महान्त श्री गुलाब दास जी ने अपने साधक चेला बाबा अजीत दास के पक्ष में रजिस्टर्ड तकरूर सखराहकारी दस्तावेज लिखकर उक्त स्थान श्री राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम का महान्त व सरवराह‌कार नियुक्त कर दिया। महंत गुलाब दास जी ने रामानन्दीय वैरागी परमारा के अनुसार बाबा अजीत दास को कन्ठी, चादर व तिलक लगाकर गद्दी पर आसीन कर विधिवत महन्थ नियुक्त कर यह महज्जर नामा लिख दिया। जिसमें संताें व सद् गृहस्थाें ने महंत अजीत दास काे राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम का महंत एवं सर्वराहकार घाोषित किया।

नवनियुक्त महंत अजीत दास ने कहा कि वह अपने समस्त दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। साथ ही मंदिर की सम्पूर्ण सम्पत्तियाें काे अक्षुण्ण बनाए रखने का आजीवन सतत प्रयत्न करते रहेंगे। अंत में आए हुए संताें का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत-सत्कार किया। आये हुए संतों का स्वागत श्रीमंत ज्ञान दास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास के अगुवाई में वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने किया।

इस महंताई समाराेह में बावन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत वैदेही बल्लभ शरण, तीनों अनियों के पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत डा महेश दास, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंसचार्य,महंत संगम कुमार दास,महंत डा दिनेश पुरी हांसी धाम,महंत रामकरन दास,पत्थर मंदिर पीठाधीश्वर महंत मनीष दास, आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण, करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी रामदास, महंत छविराम दास बड़े हनुमान, अभिषेक दास,कल्लू दास, पहलवान मनीराम दास, उपेंद्र दास, विवेक दास, राजन दास, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, महंत संजयदास के निजी सचिव मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Similar News