वाराणसी जोन के एडिशनल कमिश्नर ने “ब्याज माफ़ी योजना की“ की समीक्षा बैठक:

Update: 2025-03-11 01:50 GMT

स्टेट जीएसटी कार्यालय आजमगढ़ में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड१ मिथिलेश शुक्ला द्वारा दिनांक 10 मार्च 2025 को आजमगढ़ के सभी खंड के अधिकारियों की व्यापारियों को लाभान्वित करने वाली राज्य सरकार की लोकप्रिय योजना एमनेस्टी योजना पर समीक्षा बैठक की गई तथा रजिस्टर चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए ।

मीटिंग के बाद दोनों टैक्स बार के अधिवक्ताओं के साथ भी एडिशनल कमिश्नर मिथिलेश शुक्ला ने बैठक की और अधिक से अधिक व्यापारियों को लाभान्वित करने हेतु उनसे समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में SPL 02 फाइल कराने का आह्वाहन किया । साथ ही कुछ अधिवक्ताओं को SPL 02 फाइल करने में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा करते हुए उनके द्वारा कई मामलों का समुचित समाधान भी कराया गया ।

दोनों बार के अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने एवं ब्याज माफ़ी योजना के अंतर्गत SPL 02 फाइल करने में आ रही कठिनाइयों के समुचित समाधान के लिए एडिशनल कमिश्नर का धन्यवाद ज्ञापित किया ।अंत में एडिशनल कमिश्नर शुक्ला ने कार्यालय एवं हेल्प डेस्क ऑफिस का भी निरीक्षण करते हुए साफ़ सफ़ाई एवं फ़ाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने ,जीएसटी पंजीयन, रिटर्न फाइल , बायोमेट्रिक एवं जीएसटी से संबंधित अन्य कठिनाइयों के निवारण के लिए सभी अधिकारियों को व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं का पूर्ण सहयोग करने हेतु सदैव तत्पर रहने का निर्देश दिया ।

Similar News