बिलारी प्रेस क्लब ने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

Update: 2025-03-11 08:10 GMT


मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से एक करोड़ रुपए की मदद करे सरकार

बिलारी। बिलारी प्रेस क्लब बिलारी के अध्यक्ष अफाक हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सोंपा गया। जिसमें सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसको लेकर हत्यारों को सख्त सजा और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।

मंगलवार को एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसको लेकर पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए, पत्रकारों व उसके परिवार को सुरक्षा बीमा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इसके अलावा पत्रकारों को ऑल इंडिया टोल फ्री की सुविधा दी जाए। इस दौरान मुख्य रूप से आफाक हुसैन, अवधेश शर्मा, वारिस पाशा, सरफराज सैफी, अशोक शर्मा, मोहम्मद आसिफ कमल, मुशाहिद हुसैन, सुरजन सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, मोबीन अहमद, हिलाल अकबर, राजकुमार कश्यप, तिलकराज चांदना, सनी सिंह, विजय कुमार आदि सहित अनेक पत्रकारगण मौजूद रहे।...... रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी

Similar News