केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा भांजा और उनकी मां जख्मी

Update: 2025-03-20 06:51 GMT

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. मरने वाले की पहचान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे के रूप में हुई है. घटना भागलपुर जिले के नवगछिया के जगतपुर की है. जहां केंद्रीय मंत्री के बहनोई गुल्लो यादव के दो बेटों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी.

मंत्री के दो भांजों में चली गोली: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विकल यादव ने मामूली विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से विकल की मौत हो गई, जबकि जयजीत की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना यह भी मिल रही है कि नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है. घायलों को डॉक्टर एनके यादव के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

पानी को लेकर भिड़े दो भांजे: बताया जाता है कि पानी को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे विकल और जयजीत के बीच झगड़ा हो गया था. इसी के बाद विकल ने घर से पिस्तौल लाकर जयजीत पर गोली चला दी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा लेकिन किसी तरह उठकर विकल से भिड़ गया. दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी के बाद जयजीत ने पिस्टल छीनकर विकल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद रेंज आईजी विवेक कुमार और नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

''पानी को लेकर दोनों भाई में विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, उसे बचाने आए मां को भी हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.'' - शंभू कुमार, थानाध्यक्ष

'गृह राज्यमंत्री का परिवार सुरक्षित नहीं': इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार चंद लोगों से घिरे हुए हैं, उन्हीं के मुताबिक मुख्यमंत्री चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो बिहार का आम परिवार कैसे सुरक्षित रहेगा. आरजेडी विधायक ने कहा कि एनडीए के नेता पहले कहते थे कि बिहार में जंगल राज है तो उनसे पूछना चाहते हैं कि अब बताएं कि ये क्या हो रहा है? क्यों आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं?

Similar News