होली मिलन समारोह में अतिथि अतुल जिंदल का स्वागत करते अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण
बलदेव।(तुलसीराम)अग्रवाल समाज बलदेव ने अग्रवाल रिसॉर्ट में बड़ी धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। होली मिलन का शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,चेयरमेन डॉक्टर मुरारी लाल अग्रवाल, मनीष गर्गाचार्य ,विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कुलदेवी मां लक्ष्मी और अग्रसेन महाराज के छाया चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।
होली मिलन समारोह में समस्त अतिथियों के चंदन का तिलक लगाकर पुष्पों की होली खेली गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे ब्रज में विभिन्न प्रकार की प्रेम से लठ्ठा मार, लड्डू मार,चढ़ी मार,अबीर गुलाल धूल और रंग से होली खेली जाती है तथा मतभेद और ईर्षा को होलिका दहन में जलाया जाता है। ब्रज की होली अद्भुत और अलौकिक है।कार्यक्रम के मंच पर बाल स्वरूप राधा - कृष्ण ने सभी मन मोहा तथा बाल कलाकारों के रसिया भजनों पर सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया वहीं कवि नारायण सिंह की कविताओं ने होली मिलन समारोह में समा बांधते हुए चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को दाऊजी और रेवती मैया की तस्वीर देकर और पटुका पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उमेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,डॉक्टर मुरारी लाल अग्रवाल,संजीव अग्रवाल, तुलसीराम अग्रवाल,सुदीप अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,पवन अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,अतुल जिंदल,विनोद अग्रवाल करारी बाले, बादल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल ,डॉ जगदीश पाठक,सुजीत वर्मा आदि रहे।