चंदौली में बेकाबू टैंकर चालक ने मजदूर को रौंदा: घटनास्थल पर पेंटर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस...

Update: 2025-03-21 11:34 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूम पब्लिक स्कूल के समीप दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें कि पेंटिंग का कार्य कर लंच बाद आराम फरमा रहे मजदूर को बेकाबू टैंकर ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही मजदूर दीनदयाल की मौत हो गई वहीं उसका साथी बाल - बाल बच गया। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने मजदूर की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया। पुलिस टैंकर चालक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तारनपुर गांव निवासी दीनदयाल( 47 वर्ष) मुगलचक निवासी अपनी बहन चंद्रकला देवी के घर रहकर पेंटिंग का कार्य करता था। इसी क्रम में शुक्रवार को मासूम पब्लिक स्कूल में पेंटिंग का कार्य करने के दौरान लंच करने के बाद नीम के पेड़ के नीचे अपने साथी भोला के साथ आराम फरमा रहा था। साथी भोला की माने तो कयामू सभासद के हाते में खड़ी टैंकर का चालक अचानक बेकाबू टैंकर लेकर दीनदयाल को रौंदते हुए पार निकल गया, हालांकि इस दौरान उसका साथी भोला बाल - बाल बच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर दीनदयाल की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।

इस दौरान अलीनगर थाना परिसर में जुटी परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ ने दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में क्राइम इंस्पेक्टर अलीनगर थाना रमेश यादव ने बताया कि मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Similar News