जस्टिस वर्मा के घर से नहीं मिला कोई कैश… दिल्ली फायर विभाग के चीफ का दावा

Update: 2025-03-21 13:24 GMT

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कैश बरामद होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर आग बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों को कोई कैश नहीं मिला था.

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुखिया अतुल गर्ग ने पीटीआई को बताया कि 14 मार्च को रात 11.35 बजे नियंत्रण कक्ष को वर्मा के लुटियंस दिल्ली आवास पर आग लगने की सूचना मिली और दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. दमकल गाड़ियां रात 11.43 बजे मौके पर पहुंचीं. गर्ग ने बताया कि आग स्टेशनरी और घरेलू सामान से भरे एक स्टोर रूम में लगी थी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में 15 मिनट लगे. कोई हताहत नहीं हुआ.

आग पर काबू पाने के बाद टीम वापस लौट गई थी

डीएफएस प्रमुख ने कहा कि आग बुझाने के तुरंत बाद हमने पुलिस को आग की घटना की सूचना दी. इसके बाद दमकल कर्मियों टीम मौके से चली गई. हमारे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली. अधिकारी का कहना है कि उनकी टीम के लोग आग पर काबू पाने के बाद वहां से वापस लौट आए.

दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शुरू की इन हाउस जांच

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा सरकारी आवास से उस समय भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ जब उनके घर पर आग लग गई थी. यह कैश आग बुझाने के लिए उनके आवास पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को मिला था. इस बीच यह भी जानकारी सामने आई कि जस्टिस वर्मा का दिल्ली से इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि, जस्टिस के तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई.

भारत के मुख्य न्यायाधीश को सौंपेंगे रिपोर्ट

कहा गया कि सूचना प्राप्त होने पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने साक्ष्य और जानकारी एकत्र करने के लिए इन-हाउस जांच प्रक्रिया शुरू की है. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को कॉलेजियम की बैठक से पहले अपनी जांच शुरू कर दी थी आज यानी 21 मार्च 2025 को भारत के मुख्य न्यायाधीश को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Similar News