मुरादाबाद में पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में लगी भीषण आग, पुलिसवालों ने कूदकर बचाई जान
मुरादाबाद में ड्यूटी पर गई पुलिस की डायल 112 पीआरवी स्कार्पियो कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. पुलिस वालों ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार आग का गोला बना गयी और चंद मिनटों में जलकर खाक हो गयी.
घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके की है. ठाकुरद्वारा मंडी समिति के गेट पर खड़ी पुलिस की पीआरवी 112 कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग से पूरी कार जलकर राख हो गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
स्पार्किंग होने के कारण कार में लगी आग
आग की इस घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और रास्ते में आवागमन लगभग थम सा गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने में फायर कर्मी जुट गए. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है. ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि डायल 112 स्कॉर्पियो UP 32 BG 5903 कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, डायल 112 स्कॉर्पियो कार मंडी ठाकुरद्वारा पर खड़ी थी, अचानक से स्पार्किंग होने के कारण कार में आग लग गई. पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. कार में शार्ट सर्किट की वजह से हुई स्पार्किंग से आग लग गई. क्योंकि कुछ दिन पहले जब यह कार कुंभ मेले से वापस आ रही थी तो डिलारी थाना इलाके में पलट गयी थी और इसकी वायरिंग में गद्दे का पानी भर गया था. संभवत इसी कारण इसमें स्पार्किंग हुई है, घटना की जांच की जा रही है