मणिपुर के राहत शिविर में नौ साल की बच्ची के मृत मिलने से हड़कंप, यौन उत्पीड़न की आशंका; कई हिरासत में
इंफाल। मणिपुर के चूड़चंदपुर जिले में एक राहत शिविर में शुक्रवार तड़के नौ साल की बच्ची मृत पाई गई। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बच्ची गुरुवार शाम से लापता थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया
उधर, राज्य में विभिन्न अपराधों में शामिल पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से दो को असम से पकड़ा गया है। बच्ची के परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। राहत शिविर में बच्ची का शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दुष्कर्म की आशंका
अधिकारी दुष्कर्म के पहलू की भी जांच कर रहे हैं और मौत के कारण तथा संभावित यौन उत्पीड़न का पता लगाने के लिए लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बच्ची के गले समेत शरीर के कई अंगों पर जख्म के निशान