समाजवादी आर्टी की अंडमान इकाई द्वारा भगत सिंह शहादत दिवस और लोहिया जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । शहीद पराक्रम स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत में स्वतंत्रता के पश्चात समाजवादी गणतंत्र की स्थापना करना चाहते थे, उनके सपनों के समाजवाद को राममनोहर लोहिया ने सिद्धांत का सूत्र दिया। राष्ट्र में व्याप्त बेराजगारी,सामाजिक गैर- बराबरी , आर्थिक विषमता, सांप्रदायिकता जैसी समस्याओं का समाधान समाजवाद से ही संभव है । सुबह सपा द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर महात्मा गांधी, नेताजी बोस, पंडित नेहरू, शहीद दीवान सिंह काला पानी, रवींद्र नाथ टैगोर , अन्नादुरै सदृश महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर श्रंद्धाजलि दी गई । सपाइयों द्वारा पदयात्रा कर सुभाष, भगत और लोहिया से संबंधित समाजवादी साहित्य का वितरण किया गया । सपा नेता सूर्य प्रकाश शुक्ला, राजेश अग्रवाल, असगर अली, राजू हाजरा , सोनू के नेतृत्व में अलग- अलग टोलियों ने प्रतिमाओं की सफाई की। दीपक मिश्र की अगुवाई में सपाइयों ने शहीद शेर अली, भगत सिंह और लोहिया के नाम पर सड़कों के नामकरण की भी मांग की ।
सपा नेताओं ने सेलुलर जेल जाकर हिंदुस्तान समाजवादी गणतंत्र सेना से जुड़े भगत सिंह के सहयोगी शचींद्र नाथ सान्याल, बटुकेश्वर दत्त, शिव वर्मा, महावीर सिंह और लोहिया की कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े योगेंद्र शुक्ला सदृश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया ।